भीमपुर परमाणु उर्जा परियोजना की कठिनाईयों के समाधान के लिए ACS उर्जा की अध्यक्षता में बनी समिति

193

भीमपुर परमाणु उर्जा परियोजना की कठिनाईयों के समाधान के लिए ACS उर्जा की अध्यक्षता में बनी समिति

भोपाल: प्रदेश में न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आॅफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित सात सौ मेगावाट की चार भीमपुर परमाणु उर्जा परियोजना और सात सौ मेगावाट की दो चुटका परमाणु परियोजना के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव उर्जा मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति गठित की है।

इस समिति में जलसंसाधन और लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को शामिल किया गया है। आयुक्त जबलपुर, मंडला कलेक्टर, एनपीसीआईएल के परियोजना और वाणिज्यिक संचालक, चुटका और भीमपुर परियोजना निदेशक भी समिति के सदस्य होंगे। मुख्य निर्माण अभियंता एवं इकाई प्रमुख चुटका परियोजना इसके समन्वयक होंगे।