
मजदूर के घर पर मिली नोटों की गड्डियां14 लाख रुपए नगद बरामद, पति ने कहा पत्नी लेकर आई,पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती है!
बिलासपुर। नारियल कोठी मधुबन स्थित अटल आवास में रहने वाले एक मजदूर दंपत्ति के द्वारा अनाप शनाप खर्च किए जाने की खबर पुलिस तक पहुंची और जब घर की तलाशी हुई तब पुलिस के होश उड़ गए। इस मजदूर के घर से पुलिस ने 14 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
नई स्कूटी खरीदी, नया घर बनवा रहे थे
पुलिस के मुताबिक जिस घर से रुपए बरामद हुए हैं, वहां रहने वाला पति विजेंद्र बैस मजदूरी करता है और पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती है। दंपत्ति पिछले कुछ समय से अंधाधुंध खर्च कर रहे थे। उन्होंने नई स्कूटी खरीद ली थी और दूसरी जगह नया मकान भी बनवाना शुरू कर दिया था। इसके अलावा अपने घर में अचानक बड़ा ताला लगाना भी शुरू कर दिया था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई।
जब्त बंडल में सभी 500-500 रुपए के नोट थे। रुपए घर की आलमारी में एक बैग के भीतर छिपाकर रखे हुए थे। पूछताछ में मजदूर ने पुलिस को बताया कि सारे रुपए उसकी पत्नी द्वारा लाए गए थे। पुलिस ने विजेंद्र बैस को गिरफ्तार कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।अब रुपए जप्त कर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसी गैर कानूनी काम से ये रुपए तो नहीं आए थे या किसी बड़े आदमी ने रेड से बचने के लिए यह रुपए तो नहीं दिए थे।
कोतवाली पुलिस, तारबाहर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को विजेंद्र बैस के घर पर दबिश दी। जांच के दौरान घर की आलमारी में रखे एक बैग के अंदर से 500-500 रुपए के बंडल पाए गए। कुल रकम 14 लाख रुपए थी। पुलिस ने रुपए के संबंध में पूछताछ की, लेकिन विजेंद्र आय का कोई प्रमाण या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सख्ती करने पर उसने रुपए पत्नी द्वारा घर लाने की बात बताई। पुलिस ने सारे रुपए जब्त कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसकी पत्नी की तलाश जारी है।
लंबे समय से रुपए छिपाने का शक
जब्त किए गए नोटों में नमी की बदबू आने के कारण पुलिस को लगता है कि रुपए लंबे समय से घर में छिपाकर रखे गए थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये रुपए गलत गतिविधियों से हासिल किए गए थे या बड़े लोगों द्वारा रेड आदि से बचाने के लिए उनके घर रखवाए गए थे।





