मेजर जनरल ने वरिष्ठ पेंशनरों को किया सम्मानित

39

मेजर जनरल ने वरिष्ठ पेंशनरों को किया सम्मानित

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सैकड़ो पेंशनरों ने कल पेंशनर दिवस में भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान कर संबोधन में कहा कि हमारे द्वारा कर्तव्य पूर्ण एवं निष्ठा के साथ की गई सेवा का ही परिणाम है जिसे आज हम विकसित भारत के रूप में देख रहे हैं ।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त फौजियों के साथ 60 से अधिक पुरुष एवं महिला पेंशनरों का शाल एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया ।
एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने पेंशनर दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन स्वर्गीय श्री डी एस नकारा बनाम भारत सरकार प्रकरण में 17 दिसंबर 1982 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पेंशनर्स के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा था कि पेंशन भोगियों के साथ भेदभाव करना असंवैधानिक है, क्योंकि पेंशन कोई कृपा नहीं बल्कि पूर्ण सेवा के लिए एक अधिकार है, जिसका सभी पेंशन भोगियों को समान लाभ मिलना चाहिए ।

IMG 20251218 WA0030

भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि हमने अपनी आयु का स्वर्णिम समय प्रदेश एवं देश की सेवा में समर्पित किया है, सरकार को हमारे साथ भेदभाव करने का कोई अधिकार नहीं है ।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को महिला संयोजक रेणू गव्हाड, उपाध्यक्ष शंभू नाथ मुखर्जी, सचिव आर जी माथुर, यशवंत सिंह बेस, अनिल पांडे एवं जिले के संरक्षक पी के सिंघल जिला पदाधिकारी सर्वेश तिवारी, हरेंद्र तिवारी, आर एस यादव, राजेंद्र नायक, मनोज गुप्ता एवं श्रीमती रमा तिवारी ने संबोधित कर सरकार से पेंशनरों की लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की ।