Major Plane Crash in Mexico: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट,दो क्रू मेंबर सहित 7 की मौत

126
Major Plane Crash in Mexico

Major Plane Crash in Mexico; इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट,दो क्रू मेंबर सहित 7 की मौत

मैक्सिको के मध्य हिस्से में सोमवार को एक छोटा प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था . स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको इलाके में हुई, जो टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर दुर है. यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था

मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे. उन्होंने कहा, ‘अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पायलट विमान को एक फुटबॉल मैदान पर उतारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन विमान पास की एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग की मेटल छत से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.

130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया-

सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग की वजह से आसपास के करीब 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. दमकल विभाग, एंबुलेंस और राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. अधिकारियों ने कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी और क्या हादसा तकनीकी खराबी, मौसम या मानवीय चूक की वजह से हुआ. जांच पूरी होने के बाद ही मृतकों की पहचान और हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

ब्राजील में तेज तूफान में गिरी 24 मीटर ऊंची ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’की प्रतिकृति, पहले झुकी और अगले ही पल जमीन पर , वीडियो