Deepika-Ranveer: शादी के बंधन में बंधीं रणवीर सिंह की बहन,शादी में दीपिका पादुकोण ने निभाईं रस्में.

104

Deepika-Ranveer: शादी के बंधन में बंधीं रणवीर सिंह की बहन,शादी में दीपिका पादुकोण ने निभाईं रस्में.

नई दिल्ली. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणअपने घर की शादी में शामिल हुए. शादी थी रणवीर सिंह की चचेरी बहन की. दोनों पति पत्नी इस शादी में शामिल होने के लिए गोवा गए थे. उस दौरान की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें बहन को फूलों से सजी चादर में लाते हुए रणवीर सिंह भावुक होते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस रणवीर की तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी बहन की रस्मों को पूरा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर का लुक भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. भाई-बहन के बीच प्यार को देखकर लोग वीडियो में एक्टर की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने ननद की शादी में लाल रंग का ड्रेस पहना है.उनके साथ दीपिका भी थीं और दोनों पूरे समारोह के दौरान पारिवारिक परंपराओं में शामिल भी हुए।
रणवीर सिंह की बहन की शादी में भावुक एंट्री, दीपिका ने निभाईं रस्में

णवीर सिंह अपनी बहन के साथ गलियारे में जाते हुए भावुक दिखाई दिए। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। और भाई-बहन के बीच प्यार को देखकर लोग एक्टर की ढेरों तारीफ कर रहे हैं।उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ, पूरे इवेंट में एक्टिवली हिस्सा लेते देखा गया, दोनों पूरे इवेंट में फैमिली ट्रेडिशन में शामिल हुए. वहीं अपनी बहन को मंडप की तरफ ले जाते हुए रणवीर साफतौर पर काफी इमोशनल दिखे.

Deepika-Ranveer: शादी के बंधन में बंधीं रणवीर सिंह की बहन, भाभी दीपिका पादुकोण ने भी मचाया धमाल, तस्वीरें VIRAL | Ranveer singh cousin sister wedding deepika padukone look in saree ...

शादी में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए, खासकर जब कपल ने अलग-अलग रस्मों और सेलिब्रेशन में करीब से हिस्सा लिया.

सेरेमनी का एक और फुटेज, जो अब ऑनलाइन सर्कुलेट हो गया है, उसमें वे पल हैं जब सिंह और पादुकोण शादी की रस्मों के दौरान बातचीत करते हैं, जिसमें फेरे भी शामिल हैं. कपल के शामिल होने की वहां मौजूद फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के बीच काफी चर्चा हुई.

ranveer singh performed brotherly duties star of cousin wedding in goa with deepika padukone - Prabhasakshi latest news in hindi