
रनवे बना एग्जाम सेंटर… 10 हजार कैंडिडेट्स ने हवाई पट्टी पर बैठ दी परीक्षा,देखिये वीडियो
संबलपुर : यहाँ होमगार्ड की भर्ती का एक्जाम चल रहा है। स्थान है ओडिशा के संबलपुर का रनवे। 187 होमगार्ड की भर्ती होनी है जिसके लिए 10 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया जिनमें उच्च डिग्री वाले भी थे।ओडिशा के संबलपुर जिले में 16 दिसंबर को एक अजीब नजारा दिखा. जब होमगार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे १० हजार अभ्यर्थियों को हवाई पट्टी पर करीब10 हजार लोग एक्जाम देने पहुंचे। 20 स्कूलों में इंतजाम करना पड़ता जिसके लिए काफी संसाधन की जरूरत होती इसलिए एक साथ खुले में ही सभी को बिठा दिया गया।
परीक्षार्थियों की काफी ज्यादा संख्या के कारण अधिकारियों को कई तरह की व्यवस्था संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पारंपरिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था.





