रात्रि में निकलेगा जवाहर व्यायाम शाला का कारवां,3 हजार पहलवान करेंगे शस्त्रकला और मलखंभ पर करतबों का प्रदर्शन
दुधिया रोशनी से सराबोर झांकियां भी अपनी अद्भुत छटा बिखेरेंगी
Ratlam हजारों टिमटिमाते विद्युत बल्बों से सजी दूधिया रोशनी से जगमगाती भव्य ऐतिहासिक झांकियां परंपरानुसार नगर की प्रतिष्ठित जवाहर व्यायाम शाला,अंबर परिवार द्वारा निकाली जाएगी।जिसमें व्यायामशाला के लगभग 3 हजार शस्त्रकला में दक्ष पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को हैरान कर देंगे।इस कारवां को देखने के लिए रतलाम व आसपास की धर्मप्रेमी जनता कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें कि आज से 35 वर्ष पूर्व रतलाम की आर्थिक जीवन रेखा सज्जन मिल के गेट बंद हो गए थे।तब मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।और ऐसे में धार्मिक उत्सव भी इससे प्रभावित हुए थे।ऐसे में हजारों युवा पहलवानों के आदर्श कुश्ती जगत के भीष्म पितामह गरीबों के हमदर्द जवाहर व्यायाम शाला के संस्थापक स्वर्गीय नारायण पहलवान पूर्व रतलाम केसरी ने इस धार्मिक परंपरा को बरकरार रखते हुए निभाने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया।जो आज तक लगातार चल रहा हैं।और आज नारायण पहलवान का परिवार उनके भाई दौलत जाट,सुरेश जाट पूर्व निगम अध्यक्ष,वैभव जाट,सुरज जाट,अम्बर जाट,गौरव जाट,अभिषेक जाट,मयंक जाट,अमन जाट उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनकी स्थापित परंपरा कुश्ती और धर्म के प्रति श्रद्धा का अनुसरण कर रहे हैं।
नारायण पहलवान ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर झांकियां निकालने की भी नींव रखी वह भी बरकरार है। आपको बता दें कि व्यायाम शाला द्वारा निकाले जाने वाली झांकी इस बार समूचे शहर में आकर्षण का केंद्र रहेगी।इस बार व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा 2 झांकियां निकाली जा रही हैं। प्रथम दृश्य में बाबा रामदेव की प्रसिद्ध चमत्कारिक आस्था का चित्रण हैं।जिसमें पीर परंपरा के महत्व को दर्शाया गया हैं।अटूट श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण उनकी संपूर्ण कथा इस दृश्य में दिखाई देगी।जिसका निर्माण कार्तिक माली द्वारा किया गया हैं।दूसरी झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा लंका चढ़ाई के वक्त बनाए गए राम सेतु का चित्रण किया गया हैं जो दर्शकों के लिए अत्यंत दर्शनीय रहेगा।
इस अद्भुत और सुंदर झांकी का निर्माण बड़नगर के कलाकार यश टाक द्वारा किया गया हैं।जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा उपरोक्त झांकियां के निर्माण के माध्यम से रतलाम की धर्मप्रेमी जनता को ऐतिहासिक सौगात दे रही हैं। उपरोक्त झांकियां के सफल चल समारोह का नेतृत्व व्यायाम शाला के दौलत पहलवान,सुरेश जाट पूर्व निगम अध्यक्ष,वैभव जाट, सुरज जाट,अम्बर जाट, गौरव जाट,अभिषेक जाट, मयंक जाट,अमन जाट, व्यायाम शाला सचिव राजीव रावत,धन्ना उस्ताद,ईश्वर बाबा,जगदीश भाई,भगवती लाल शर्मा,कैलाश पहलवान, राजेश व्यास,अजय चौहान, कैलाश पहलवान,पवन तिवारी,गोपाल राठौर, सत्यनारायण उपाध्याय,कांतु पहलवान,लक्ष्मण सिंह,ओम लिम्बोदिया,मनीष शर्मा, गगन पाठक,राहुल जाट, सोनू जाट राष्ट्रपति पदक विजेता मलखंभ प्रशिक्षक, शेखर चावरे,मनीष नेपाली, जितेंद्र सिंह राणावत,अर्जुन सिंह आदि करेंगे।जिनके मार्गदर्शन में छोटे-छोटे नन्हें कलाकार मलखंभ पर प्रदर्शन करेंगे।झांकी के मनोरम दृश्य की विद्युत सजा शिवम लाइट के श्रीराम प्रजापत द्वारा की गई हैं। पहलवानों का जोश बढ़ाने के लिए नगर के प्रसिद्ध लखन बैंड और गणेश ढोल पार्टी द्वारा शानदार जोशीले मधुर स्वरों से प्रेरित किया जाएगा।
देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत