विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक ,कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर किया

615
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो लीक हो गया था जिस पर कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब होटल ने इसे लेकर कड़ा कदम उठाया है.

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में एक वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. ये वीडियो पर्थ में उनको होटल रूम का था. होटल में उस समय कोहली के कमरे में एक अनजान शख्स ने घुसकर वीडियो बनाया था जिस समय कोहली कमरे में नहीं था. ये वीडियो वायरल भी हो गया था. अब होटल ने इसे लेकर अपनी बयान जारी किया है और माफी मांगी है.

अब होटल ने बताया बताया है कि उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और जो शख्स इसमें शामिल था उसे होटल के अकाउंट से हटा दिया गया है. क्राउन पर्थ नाम के होटल ने बयान जारी करते हुए बताया, “हम इस मामले में शामिल अपने मेहमान से माफी मांगते हैं. क्राउन ने इस मामले को सुलझाने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं. जो शख्स इसमें शामिल था उसे हटा दिया गया है और क्राउंट के अकाउंट से भी उसे निकाल दिया गया है. जो ऑरिजनल वीडियो है उसे सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दिया जाएगा.

होटल कर रहा है जांच

होटल ने बताया कि वह इस मामले में तीसरी पार्टी के जरिए जांच करा रहा है. बयान में लिखा है, “क्राउन इस मामले में तीसरी पार्टी के माध्यम से जांच कर रहा है. साथ ही इस बात की पूरी कोशिश कर रहा है कि इस तरह का मामला दोबारा नहीं हो. हम भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी के साथ से माफी मांगते हैं.”