वेयर हाउस कारपोरेशन का जिला प्रबंधक रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त की कार्रवाई

1586

भोपाल:लोकायुक्त सागर ने आज जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन टीकमगढ़ के जिला प्रबंधक शेर सिंह चौहान को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त सागर से मिली जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा निवासी मामू दरवाजा टीकमगढ़ द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि स्वयं के वेयरहाउस में रखें सरकारी गेहूं का किराया राशि के बिल निकालने और अधिक समय तक अनाज रखे रहने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक द्वारा दी गई सूचना अनुसार आरोपी को आज ट्रैप कर पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।