सीएम करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक पर चर्चा

1545
|CM Shivraj

भोपाल:नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 सितम्बर को बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा और आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री चौहान इसके पहले आज प्रदेश के अफसरों के साथ इस पर बैठक करेंगे। वे नक्सल प्रभावित जिलों की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी पुलिस और गृह विभाग के अफसरों से लेंगे। इसके अलावा सीएम चौहान आज शाम को प्रगति आन लाइन के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े कामों की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे।