सोशल मीडिया पर शेयर किये Doja Cat ने वीडियो

1526
Doja Cat.

सोशल मीडिया पर शेयर किये Doja Cat ने वीडियो

हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर और रैपर Doja Cat को आज के समय में कौन नही जानता है, वह हमेशा ही अपनी गानों के चलते चर्चाओं में बनी रहती है.

इतना ही नहीं उन्होंने अपने सांग्स से अपने फैंस का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. Doja Cat एक बार फिर से सुर्खियां बटौर रही है. लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में होने की वजह उनका गाना या रैप नहीं है. तो चलिए जानते है आखिर किस वजह से Doja Cat चर्चाओं में है…

unnamed

Doja Cat को हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का शौक है, वह अक्सर ही अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक विंडोज और फोटोज को शेयर करती रहती है.

dc 03 garden 1494 rt2 1573500549

हाल ही में Doja Cat ने अपनी एक tik tok वीडियो शेयर कई है, जिसमे में कुछ रैप करती हुई दिखाई दे रहीं है. अपने इस वीडियो में Doja Cat ने ग्रे कलर की वन पीस ड्रेस और सर पर टोपी लगाई हुई है. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा है- सिंगिंग.

MV5BMTY2ZTc4ODItM2E2Ny00NWU2LWFiYTAtYmVlM2Q3ZTY1NDI2XkEyXkFqcGdeQXVyNjE0ODc0MDc@. V1

उनके इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही उनके फैंस खुद को रोक नहीं पाए है, और एक से बाद एक कमैंट्स और लाइक्स कर कर रहे है. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इसी वर्ष उनका एक गाना भी रिलीज़ हुआ था जिसे फैंस ने बेहद ही पसंद किया है.

Love Birds:अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli-Siddhant Chaturvedi के साथ रिलेशनशिप में ?