अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 03 आरोपी धराए

जावद चौकी पुलिस को मिली सफलता

1488

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

MP Neemuch-SP सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नया गांव उपनिरीक्षक सुमित मिश्रा की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे।

विशेष अभियान के अंतर्गत 01 क्विंटल 35 किलोग्राम डोडाचूरा एवं मारूति स्वीफ्ट डिजायर आरजे-08-सीए-3633 सहित एक महिला एवं दो पुरूष तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेलवे फाटक के पास नीमच-नया गांव फोरलेन पर मुखबिर सूचना पर नीमच की ओर से मारूति स्वीफ्ट डिजायर आते दिखी।

जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोककर कार की तलाशी लेने पर काले रंग के प्लास्टिक के 05 बोरे दिखाई देने पर तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 01 क्विंटल 35 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी ड्राइवर दीपक पिता धन्नालाल जाति बाबरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लसुड़िया राठौर थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर, विशाल पिता गोविंदसिंह राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम लसुड़िया  राठौर थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर, संगीता पति गोविंदसिंह राठौर राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी लसुड़िया राठौर थाना पिपल्या मण्डी जिला मंदसौर को मौके पर गिरफ्तार कर थाना जावद पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों एवं रिसीवर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।