सांसद साध्वी ने आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले के खिलाफ करवाई FIR

1833

भोपाल। भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कल शाम 7:00 बजे एक लड़की का व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया कुछ देर बाद लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। जिसके तत्काल बाद सांसद ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

यह वीडियो कॉल मोबाइल नंबर 6371 608 664 से आया था. कुछ ही समय बाद एक अन्य नंबर 82807 74239 से सांसद और उक्त लड़की का रिकॉर्डिंग वीडियो भेजा गया। इसके साथ ही आरोपी ने साध्वी से मांग नहीं मानने पर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद साध्वी ने तत्कालीन टीटी नगर थाने को सूचना दी। सांसद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 507 और 509 पर केस कायम किया।