सीरीज में 1-1 से की बराबरी,लखनऊ में भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला

520

सीरीज में 1-1 से की बराबरी,लखनऊ में भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला

लखनऊ : टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया । इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भारत के टी-20 इतिहास का पहला मैच है, जिसमें कोई छक्का नहीं आया है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए।

लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

100 रनों का लक्ष्य भारत ने एक गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

\\न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। यह कीवी टीम का इंडिया के खिलाफ टी-20 में सबसे कम स्कोर है। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 (मिशेल सेंटनर 19; अर्शदीप सिंह 2/7)।

भारत: 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 101 (सूर्यकुमार यादव नाबाद 26; माइकल ब्रेसवेल 1/13)।

चहल टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर

चहल टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा है।