1.27 Cr. Found in Donation Boxes : खजराना गणेश की दान पेटियों से चढ़ावा निकला!

2 हजार रु. के 79 नोट भी निकले, आज फिर पेटियां खुलेंगी!

529

1.27 Cr. Found in Donation Boxes : खजराना गणेश की दान पेटियों से चढ़ावा निकला!

Indore : खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से इस बार 1.27 करोड़ रु. की दान राशि निकली। इस बार सभी 36 दानपेटियां खोली गई, जिसमें इसमें 2 हजार रु. के 79 नोट निकले जो भक्तों ने श्री गणेश को अर्पित किए हैं। इसके अलावा 5 डॉलर, कुछ विदेशी सिक्के, सोने की लौंग भी भक्तों ने गणेशजी को अर्पित किए।

गणेश चतुर्थी के बाद 28 सितम्बर से मंदिर की दानपेटियां खोलने के साथ नोटों गिनती शुरू की गई। बैंकों ने 2 हजार के नोट 30 सितम्बर तक स्वीकार करने की तारीख नियत की थी, इसके मद्देनजर 28 सितम्बर को काउंटिंग शुरू की। पेटियों में कई चिट्ठियां भी निकली, जिसमें भक्तों ने गणेशजी से अपनी मनोकामना पूरी करने की विनती की है। एक चिट्ठी में लिखा ‘हे बप्पा मेरे माता-पिता को हमेशा सुखी रखना।’

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि अब 2 हजार रु. के नोट बैंकों में जमा करने की तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इसके चलते 6 अक्टूबर को भी दानपेटियों में आए 2 हजार रु. के नोटों की गिनती कर ये नोट बैंकों में जमा कर दिए जाएंगे।