1-3 से मिली करारी शिकस्त, क्रोएशिया के खिलाफ हारकर कनाडा टूर्नामेंट से बाहर

450

1-3 से मिली करारी शिकस्त, क्रोएशिया के खिलाफ हारकर कनाडा टूर्नामेंट से बाहर

दोहा: कतर विश्व कप में रविवार (27 नवंबर) को गत उपविजेता क्रोएशिया ने कनाडा को 3-1 से हरा दिया। क्रोएशिया ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। उसे पिछले मैच में मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था। वहीं, कनाडा की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप में खेलने उतरी, लेकिन वह दो मैचों में लगातार हार के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। उसे पिछले मैच में बेल्जियम ने हराया था।

कनाडा ने क्रोएशिया के खिलाफ शुरुआती मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल दाग दिया। उसके लिए अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में स्कोर किया। वह कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कनाडा के टीम इससे पहले 1986 विश्व कप में तीन मैच खेली थी, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी थी। वहीं, बेल्जियम के खिलाफ पिछले मैच में भी उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली थी।
क्रोएशिया ने पहला गोल करने के आठ मिनट बाद ही दूसरा गोल कर दिया। मार्को लिवाजा ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। क्रोएशिया ने 70वें मिनट में अपनी बढ़त को 3-1 कर दिया। उसके लिए आंद्रे क्रेमेरिच ने गोल किया। क्रेमेरिच का इस मैच में यह दूसरा गोल है। वह मांजुकिच के बाद विश्व कप के एक मैच में दो गोल करने वाले क्रोएशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।