डकैती की योजना बनाते 1 कंजर पकड़ाया 4 कंजर मौके से भागे!

आरोपी से 1 स्कार्पियो तथा हथियार बरामद!

477

डकैती की योजना बनाते 1 कंजर पकड़ाया 4 कंजर मौके से भागे!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर कंजरों के बढते आतंक को रोकने तथा कंजरों की धर-पकड़ अभियान के तहत रविवार को को मुखबिर से सुचना मिली थी कि ताल-मण्डावल रोड स्थित दौलतगंज पेट्रोल पम्प के पास के जंगल में 5 व्यक्ति जो राजस्थान के कंजर जेसे लग रहें हैं जिनके पास लोहे का सरिया (सब्बल), लठ्ठ और पिस्टल, रिवाल्वर व अन्य घातक हथियार है जिसे लेकर वह पेट्रोलपम्प पर डकैती की योजना बना रहें है।

 

सूचना पर पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई और मौके से निर्मल (23) उर्फ विजेन्द्र उर्फ मल पिता देवीसिंह सिसौदिया जाति कंजर निवासी ग्राम पीपलरांवा थाना पिपलरांवा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाले उसके अन्य 4 साथी फरार हो गए।

 

पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने बताया कि फरार आरोपियों के नाम नगजीराम निवासी टोंकखुर्द जिला देवास, निरंजन पिता नगजीराम निवासी टोंकखुर्द जिला देवास, कुणाल निवासी टोंकखुर्द जिला देवास, मोहित निवासी टोंकखुर्द जिला देवास है।

पुलिस ने पकड़ाए आरोपी से 1 तेज धारदार लोहे का बक्का, सफेद रंग की स्कार्पियो जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर एक नंबर प्लेट जिस पर अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और मप्र 42 सी 4780 लिखा था, 1 लोहे की टामी व मिर्ची पाउडर की थैली जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 679/2024 धारा 310(4),310(5),310(6) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपी को पकड़ने में पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल, उपनिरीक्षक दिनेश राठोर चौकी प्रभारी खारवाकलां, उपनिरीक्षक थानसिंह चौहान, सउनि कैलाश बोराना, भारत सिंह सिंगाड कमल सिंह, हरीशंकर सविता, देवेन्द्र कायस्थ, प्रवीण कुमार, शुभम सिंह, मनोज चौधरी, विक्रम चौधरी की भूमिका रहीं।

 

देखिए वीडियो क्या कह रही है थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी!