1 Crore Loot in 10 Minutes: भोपाल में सराफा व्यवसाई की पत्नी से एक करोड़ की लूट,10 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

2096

1 Crore Loot in 10 Minutes: भोपाल में सराफा व्यवसाई की पत्नी से एक करोड़ की लूट,10 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

भोपाल: न्यू मार्केट स्थित अनमोल ज्वेलर्स के मालिक व सराफा महासंघ भोपाल के अध्यक्ष सुशील धनवानी के ई-4 अरेरा कालोनी स्थित बंगले पर बुधवार शाम करीब सात बजे तीन लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने ज्वेलर की पत्नी कीर्ति धनवानी के गले में चाकू अड़ाकर अलमारी तोड़ी और लगभग एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वह लुटेरों का विरोध कर पातीं, उससे पहले ही बदमाशों ने उनको गिराकर मुंह पर लात रखकर बंधक बना लिया था। करीब 15 मिनट में वे घर में रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे जाने लगे तो उनके पड़ोसी के सिक्योरिटी गार्ड ने एक आरोपित को दबोच लिया। इस बीच लुटेरे घबराहट में पैसे से भरा एक बैग मौके पर छोड़ गए।

बताया गया है कि जमीन के सौदे के घर में रुपये रखे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार न्यू मार्केट स्थित अनमोल ज्वेलर्स के मालिक के अरेरा कालोनी ई-4 स्थित घर में बदमाश घुसे। उन्होंने न सिर्फ लूटपाट की वरन सराफा कारोबारी की पत्नी से मारपीट भी की।

 

भोपाल में सराफा कारोबारी के घर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की है।

पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही है।