IPS अफसरों की 1 और तबादला सूची इस महीने के अंत में

प्रमोशन रिटायरमेंट के चलते होगा फेरबदल

675
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम इसी महीने लागू नहीं हुआ तो अब आईपीएस अफसरों के तबादले इस महीने के अंत में ही होंगे। इसमें भोपाल, ग्वालियर और मुरैना जिले और रेंज प्रभावित होंगे। भोपाल शहर और ग्रामीण डीआईजी दोनो बदल जाएंगे। वहीं ग्वालियर आईजी के पद पर अन्य अफसर को पदस्थ किया जाएगा।

भोपाल शहर के डीआईजी इरशाद वली, भोपाल ग्रामीण के डीआईजी संजय तिवारी इस पद से एक जनवरी को हट जाएंगे। दोनों अफसर पदोन्नत होकर आईजी बन रहे हैं। भोपाल शहर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होना है। यदि एक जनवरी या उससे पहले यह लागू हुआ तो कई अफसरों की यहां पर पदस्थापना की जाएगी।

जबकि भोपाल ग्रामीण में नए डीआईजी को पदस्थ किया जाएगा। इसी तरह मुरैना एसपी ललित शाक्यवार भी पदोन्नत होकर डीआईजी बन रहे हैं। उनकी जगह पर भी किसी एसपी रैंक के अफसर को मुरैना में एक जनवरी को पदस्थ किया जाएगा। वहीं ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह पर अन्य अफसर को यहां पर पदस्थ किया जाएगा।

Also Read: DGP ने PHQ में पदस्थ IPS अधिकारियों को कार्य आवंटित किया 

कुछ जिलों के भी बदल सकते पुलिस अधीक्षक
बताया जाता है कि इस दौरान कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल जा सकते हैं। खासकर उन पुलिस अधीक्षकों को बदला जा सकता है जिन्हें एक ही जिले में पौने तीन या तीन साल हो गए हैं। इस दायरे से दो जिले आ रहे हैं। इनके अलावा कुछ और पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है।