मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में 1 छात्र की मौत, 7 घायल! 

स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था ऑटोरिक्शा!

920

मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में 1 छात्र की मौत, 7 घायल! 

Ratlam : जिले के ग्राम बाजना में सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई ऑटोरिक्शा में स्कूली बच्चे बैठे थे टक्कर से ऑटोरिक्शा 3 पलटी खा गया घटना में ऑटोरिक्शा में सवार एक 10 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए!

 

घटना सोमवार सुबह 8 बजे बाजना-बांसवाड़ा रोड के बीच हुई ऑटोरिक्शा चालक गोवर्धन भोई प्रतिदिन की तरह केलकच्छ और आसपास के गांव से निजी स्कूलों के बच्चों को लेकर बाजना आ रहा था। इस दौरान केलकच्छ से 8 किलोमीटर दूर बाजना की तरफ देवड़ाहामा गांव के मोड पर मोटरसाइकिल सवार आ गया और ऑटोरिक्शा से सीधा टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटोरिक्शा पलटी खा गया और घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, इसके बाद एंबुलेंस से घायल बच्चों को तुरंत बाजना अस्पताल पहुंचाया और गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया।

 

दुर्घटना में लुक्कीपाड़ा निवासी अर्पित (10) पिता प्रकाश की मौत हो गई तथा 4 घायल बच्चे

लीला (17) पिता शांतिलाल निवासी बाजना, मोहित (8) पिता राकेश, तनवी (8) पिता हरिश, रिया (8) पिता सुंदरलाल, मीनाक्षी (11) पिता विनोद, वीर (12) पिता कालु सभी निवासी केलकच्छ घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।