आईपीएल मैचों पर सट्टा करते 1 युवक पकड़ाया

1293

आईपीएल मैचों पर सट्टा करते 1 युवक पकड़ाया

Ratlam : शहर के सखी मार्केट के पास स्थित एक सायकल की दुकान में एक व्यक्ति को आईपीएल सट्टेबाजी करते हुए पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़ाया यह व्यक्ति राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है जो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर क्रिकेट का सट्टा कर रहा था। आरोपी से पुलिस ने 1 टीवी, 1 राऊटर सेट, 1 सेटअप बाक्स एडाप्टर रिमोट, एचडीएम आई केबल, मोटोरोला टेबलेट, आइटेल, ओप्पो, वीवो कम्पनी के एंड्रायड मोबाइल और एक्सटेंशन बॉक्स, हिसाब लिखी गई डायरी और पेन जप्त किया है।

WhatsApp Image 2023 04 18 at 7.08.13 PM

पकड़ाए आरोपी का नाम आशीष कुंवर पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 39 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर है। जो मोबाइल पर क्रिकेट लाइव लाईन व जूम एप्लीकेशन पर मीटींग द्वारा भाव डायरी में उतारकर सट्टा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 214/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बता दें कि SP सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जुंआ, सट्टा एवं अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सामग्री जप्त की गई है।