उत्कृष्ट विद्यालय के 10 दिवसीय सतत,व्यापक अधिगमन व मूल्यांकन का हुआ उद्घाटन

18 मई तक चलने वाले शिविर में 3 सौ से अधिक प्राचार्य और शिक्षक लेंगे भाग!*

890

उत्कृष्ट विद्यालय के 10 दिवसीय सतत,व्यापक अधिगमन व मूल्यांकन का हुआ उद्घाटन

 

Ratlam : रतलाम उत्कृष्ट विद्यालय के 10 दिवसीय सतत,व्यापक अधिगमन व मूल्यांकन कार्य का कल शुभारंभ हुआ। 18 मई तक चलने वाले शिविर में 3 सौ से अधिक प्राचार्य और शिक्षक भाग लेंगे।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने कहा कि विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियां ना केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं अपितु राष्ट्र प्रेम की भावना भी जागृत करती हैं,जो देश के विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।

IMG 20230510 WA0055

इस अवसर पर सी एल.सलित्रा ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा किए गए नवाचार से उनकी स्वयं की भी प्रगति सम्भव होती हैं और विद्यार्थियों में भी नया आत्मविश्वास उत्पन्न होता हैं। नोडल अधिकारी अशोक लोढ़ा ने कहा कि प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्य विद्यार्थियों को सही दिशा में ले जाने वाला कदम है।
भोपाल से आए अधिकारी राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।शिविर के प्रथम दिन शिक्षक एवं प्राचार्य के लिए लेखन कौशल,प्रश्नोत्तरी, लोकगीत,निबंध स्पर्धा,प्रार्थना सभा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिसमें जितेन्द्र जोशी,मुकेश खराड़ी, संजय शर्मा,प्रकाश पंचोली, मुकेश डामोर,लक्ष्मीनारायण प्रजापति,अर्चना टाक,अर्पित जैन विजेता रहें।

IMG 20230509 WA0093

शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में समरथ सिंह भूरिया, ममता अग्रवाल,अनीता सागर, शशिकला रावल,आर.एन. केरावत,गोपाल वर्मा,विनीता ओझा,अशोक बंसल,सरोज शर्मा,आरती सिसोदिया,नीलू वर्मा,कमल सिंह राठौड़, अनसूइया पिपरीवाल,बाबुलाल राठौड़,संतोष अधिकारी,मधु परिहार,ललित मेहता,रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विनीता ओझा ने किया।