पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की 10 दिवसीय पाठशाला शुरू 

1129

पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की 10 दिवसीय पाठशाला शुरू 

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट 

पचमढ़ी। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर फिजाओं में मौसम की शीतलता को मध्यप्रदेश के कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के आज प्रथम दिवस ने ही कांग्रेस संगठन की राजनीति ने गर्म कर दिया है। 10 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रदेश भर के करीब 70 जिला अध्यक्ष और कई नगर अध्यक्ष भी शामिल हुए।

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पार्टी ने अपने इन सभी पदाधिकारियों को बूथ, कैडर मैनेजमेंट, आइटी, सोशल मीडिया, जनता से जुड़े मुद्दे उठाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ मौके पर एक पल ऐसा भी आया जब प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी जिलाध्यक्षों के साथ जमीन पर बैठे दिखे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के इस महामंथन शिविर से पहले एक प्रेस वार्ता में प्रदेश की राजनीति और सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने बताया कि पचमढ़ी शिविर में वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी और विभिन्न जिलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान संगठन सृजन अभियान की समीक्षा और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

श्री पटवारी ने बताया कि पचमढ़ी में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और पार्टी की कार्यशैली की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण कांग्रेस को जिला स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

शराबबंदी के मुद्दे पर चिंता जताते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने शराब से करोड़ों का राजस्व लक्ष्य तय किया है, जो युवा पीढ़ी को नशे की दुनिया में धकेलने जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन बयान पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि आज प्रदेश पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। बीजेपी के सांसद और विधायक जनता से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने एक नागरिक को थप्पड़ मारा, यही उनकी संस्कृति है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बन चुकी है। पटवारी ने कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है, ओबीसी आरक्षण रोका गया है, 27 विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगने के पीछे बीजेपी जिम्मेदार है। यह वही सोच है जो संविधान की भावना के खिलाफ है।

शिविर के पहले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज और सांसद सचिन राव ने सभी जिलाध्यक्षों से संवाद किया,जो कल ही अपनी दस सदस्यी टीम के साथ पचमढ़ी पहुंच गए थे। एमपी कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कुछ दिग्गज नेता भी जिलाध्यक्षों को चुनावी जीत का मंत्र देंगे। वहीं भविष्य की चुनौतियों पर भी मंथन भी होगा।

प्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर मैनेजमेंट से लेकर चुनौतियां और भविष्य की रणनीति के संबंध में विभिन्न एक्सपर्ट्स सलाह देंगे। प्रशिक्षण में रोज सुबह व्यायाम होगा। इसके बाद पूरे दिन अलग-अलग विषयों के सत्र होंगे। ओपन सेशन भी होगा जिसमें कार्यकर्ता विषय संबंधित सवाल भी कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। पचमढ़ी में आयोजित इस शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। बिहार चुनाव के प्रथम चरण के बाद इनके यहां आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 9 या 10 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी पचमढ़ी आ सकते हैं।

कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिव राव, संगठन सृजन के राष्ट्रीय प्रभारी रहे शशिकांत सेंथिल, एआइसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत, जयराम रमेश, पवन खेड़ा आदि जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण देने आएंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी समेत दूसरे प्रदेशों से अन्य नेता भी अपने पार्टी जिलाध्यक्षों को टिप्स देंगे।