
पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
भोपाल: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में चल रहा कांग्रेस जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार दोपहर हो हुआ। समापन सत्र में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहे। समापन सत्र की शुरूआत में जिला अध्यक्षों से पूरे प्रशिक्षण शिविर का फीडबैक लिया गया और उन्हें आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना यानी फ्यूचर रोडमैप सौंपा गया।
शिविर के अंतिम दिन जिला अध्यक्षों को यह बताया जाएगा कि अब उन्हें अपने-अपने जिलों में संगठन को किस तरह निचले स्तर तक मजबूत करना है। इसके तहत प्रत्येक जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए गए कि वे शीघ्र ही विधानसभा, ब्लॉक, मंडलम, पंचायत और बूथ कमेटियों का गठन करें। साथ ही इन समितियों के कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करें, ताकि संगठनात्मक गतिविधियां केवल कागजों और दिखाते तक सीमित न रहें। शिविर में एसआईआर पर लगातार फोकस रखने के भी निर्देश जिला अध्यक्षों को दिए गए हैं।
कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संगठन सृजन अभियान का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य पार्टी ढांचे को जमीनी स्तर तक सक्रिय करना है। शिविर में पिछले दस दिनों के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों ने जिला अध्यक्षों को नेतृत्व, जनसंपर्क, सोशल मीडिया प्रबंधन, मतदाता संवाद और बूथ प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
गौरतलब है कि 8 और 9 नवंबर को राहुल गांधी ने भी पचमढ़ी पहुंचकर जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद किया था। उन्होंने लगभग तीन घंटे तक क्लास लेकर संगठन को मजबूत करने, जनता से जुड़ाव बढ़ाने और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के सुझाव दिए थे।




