10 Fresh IAS Gets Posting: 2021 बैच के 10 IAS अधिकारियों की पदस्थापना, बने SDO 

641
CG News
Shortage of IAS Officers

10 Fresh IAS Gets Posting: 2021 बैच के 10 IAS अधिकारियों की पदस्थापना, बने SDO 

पटना: बिहार सरकार ने 2021 बैच के 10 Fresh IAS अधिकारियों की पदस्थापना की है। इन अधिकारियों में UPSC के टॉपर शुभम कुमार भी शामिल हैं। शुभम को सीएम नीतीश कुमार ने अपने क्षेत्र में पोस्टिंग प्रदान की है।

दसों फ्रेश IAS अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी (SDO) बनाया गया है।

ये है Fresh IAS अधिकारियों की Posting-

प्रवीण कुमार को नालंदा के हिलसा का एसडीओ बनाया गया है, अनिल बसाक को रोहतास के बिक्रमगंज, निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना, शैलजा पांडेय को अररिया के फारबिसगंज, शिवाक्षी दीक्षित को पूर्वी चंपारण के रक्सौल, अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली के महुआ, सारा अशरफ को गया के शेरघाटी, सूर्यप्रताप सिंह को डेहरी आन सोन व आकाश चौधरी को समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल में एसडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है।