10 IAS Officers Shifted In Haryana: हरियाणा सरकार ने 10 IAS अधिकारियों के तबादले किए

530
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

10 IAS Officers Shifted In Haryana: हरियाणा सरकार ने 10 IAS अधिकारियों के तबादले किए

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कल रात 10 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2001 बैच के अधिकारी अमनीत पी कुमार को कमिश्नर और सचिव महिला और बाल विकास विभाग के साथ-साथ कमिश्नर और सचिव एनिमल हसबेंडरी और डेयरी विभाग का प्रभार भी दिया गया है।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी सुजान सिंह चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को हटाकर अब उन्हें लेबर कमिश्नर बनाया गया है। 2018 बैच की आईएएस श्रीमती अपराजिता को, जो एडिशनल डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद है, HSVP फरीदाबाद के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हितेश कुमार मीणा आईएएस 2019 बैच को डिस्ट्रिक्ट मुंसिपल कमिश्नर पलवल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2013 बैच के आईएएस कृष्ण कुमार सीईओ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी को सीईओ फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस बनाया गया है।

2013 बैच के वीरेंद्र कुमार दहिया जो कि वर्तमान में डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट हरियाणा है ,उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजनारायण कौशिक को जो ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हैं, अब तबादला करके उन्हें चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और एमडी हरियाणा मेडिकल सर्विसेज बनाया गया है।

गरिमा मित्तल आईएएस 2010 बैच को जो वर्तमान में फरीदाबाद में एचएसवीपी प्रशासक है,तबादला करके उन्हें अब स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का डायरेक्टर बनाया गया है।

श्रीमती मोनिका मलिक IAS 2009, जो हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर वुमन की मेंबर सेक्रेटरी है, अब डायरेक्टर महिला और बाल विकास हरियाणा बनाया गया है। रिपुदमन सिंह ढिल्लों IAS 2008 को जो वर्तमान में डायरेक्टर सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट हैं, को अब SC और BC वेलफेयर विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है।