10 Lakh Theft : पूरा परिवार बेंगलुरु गया, घर में 10 लाख की चोरी

चोरी देखकर पुलिस को परिचित पर शंका, पीली टोपी मिली

686

Indore : रिटायर्ड बैंक अधिकारी के सूने घर में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वे परिवार सहित जून में बच्चों से मिलने बेंगलुरु गए थे। पूरे घटना क्रम में पुलिस को किसी परिचित पर चोरी का शक है।

तिलक नगर पुलिस ने बताया कि वारदात गोयल नगर में रहने वाले राजेंद्र भंडारी के यहां हुई। उनके भाई वीरेंद्र ने बताया कि 30 जून को भैया-भाभी घर पर ताला लगाकर बच्चों के पास बेंगलुरु गए थे। घर पर माली एक दिन छोड़कर पेड़-पौधों में पानी डालने आता था। कल जब माली घर आया तो साइड वाला दरवाजा खुला दिखा। इस पर उसने मकान मालिक, पुलिस सहित पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है। वीरेंद्र ने बताया कि घटना को देखकर लग रहा है कि बदमाशों को पूरी जानकारी थी! क्योंकि, बदमाश मेन गेट से नहीं, बल्कि साइड वाले रास्ते से आए और ग्रिल तोड़कर घुसे हैं। इसके बाद उन्होंने नीचे के घर में छेडखानी नहीं की और सीधे ऊपर पहुंच गए। यहां तीन कमरों में से एक का ताला तोड़ा, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित अन्य कीमती सामान था।

वीरेंद्र के अनुसार बदमाश दस लाख से ज्यादा का माल चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज जांच में जुटी है। फरियादी के घर से एक पीले कलर की टोपी मिली है। मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में अब पीले कलर की टोपी पहने बदमाशों की तलाश कर रही है।