छापामार कार्रवाई के बाद 10 अधिकारियों के तबादले

1308
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (CBI) द्वारा सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट (CGST Superintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को 2 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) ने छापामार शाखा (प्रिवेंटिव विंग) के भोपाल स्थित मुख्यालय और ग्वालियर स्थित ब्रांच में पदस्थ 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए है।केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें आठ अधीक्षक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं। वही चीफ कमिश्नर ऑफिस से एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार को प्रीवेंटिव विंग में भेजा गया है। इंदौर वाली कस्टम यूनिट से डिप्टी कमिश्नर पराग अग्रवाल को प्रीवेंटिव विंग का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

सुमित मित्रा लीगल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच

प्रसून मित्तल टेक्निकल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच

संजय गोयल प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच

अनिल भोकरे प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच

मधु कुमार प्रीवेंटिव ब्रांच से विजिलेंस ब्रांच

मनोज ठाकुर प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच

देवेश भट्ट प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच

कौशिक देव टेक्निकल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच

आकाश गीत त्रिपाठी रिव्यू ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच

अरुण कुमार प्रीवेंटिव ब्रांच से रिव्यू ब्रांच

प्राची गोयल प्रीवेंटिव ब्रांच से एडजडिकेशन ब्रांच

आदित्य सिंह प्रीवेंटिव ब्रांच से स्पेशल सेल

तौसीफ मोहम्मद स्टैटिक्स ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच

योगेश शर्मा विजिलेंस ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच .