100 Crore Seized From Officer : अफसर के यहां छापे में 100 करोड़ से ज्यादा कि संपत्ति मिली!

जानिए, कौन है ये अफसर जिसके यहां नकदी, सोना और संपत्ति के दस्तावेज पकड़ाए!

2491

100 Crore Seized From Officer : अफसर के यहां छापे में 100 करोड़ से ज्यादा कि संपत्ति मिली!

Hyderabad : तेलंगाना के राज्य रियल स्टेट नियायमक प्राधिकरण (TSRERA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस बालकृष्ण के यहां बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी की। टीम को बुधवार को नोट और संपत्ति का बड़ा जखीरा हाथ लगा। तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट मैनेजमेंट अथॉरिटी (TSREMA) के सचिव शिव बालकृष्ण के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति मिली। अधिकारी के बैक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं। जांच गुरुवार को भी जारी रहेगी।

छापा मारने वाले ACB अधिकारियों को तलाशी में सोना, फ्लैट्स के दस्तावेज, बैंक डिपॉजिट और बेनामी संपत्ति मिली। इनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। जब्त की गई चीजों में 40 लाख नकद, 2 किलो सोने की ज्वैलरी, 60 महंगी घड़ियां, संपत्ति के दस्तावेज, बड़े बैंक के डिपॉजिट, 14 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल हैं।

कल बुधवार सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई जांच के दौरान अधिकारियों ने बालकृष्ण के रिश्तेदारों के आवास और दफ्तरों पर भी दबिश दी। ACB को शुरुआती जांच में पता चला कि बालकृष्ण ने कई रियल ऐस्टेट कंपनियों को कथित तौर पर परमिट दिलाकर करोड़ रुपए की कमाई की।

IMG 20240125 WA0021

अधोषित संपत्ति की भी जांच
अधिकारियों ने गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए। बालकृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि TSRERA अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर इतनी संपत्ति जुटाई है। जांच एजेंसी बालकृष्ण के बैंक लॉकर और दूसरी अघोषित संपत्तियों की जांच भी कर रही है। इससे पहले बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के निदेशक भी रह चुके हैं।

दिन भर चला तलाशी अभियान
ACB की 14 टीमों ने एक साथ बालकृष्ण के घर, ऑफिस और उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की। टीम दिन भर इस तलाशी अभियान में जुटी रही। इतना ही नहीं, अधिकारी के घर पर नोट गिनने वाली मशीनें भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान अगले दिन (गुरुवार) को भी जारी रहेगा।