100 crore vaccination : इंदौर में जश्न मना, पर लक्ष्य अभी 12 लाख डोज दूर

डॉक्टर्स, NGO और लोगों ने रीगल चौराहे पर ख़ुशी मनाई

610

Indore : देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज पूरी हो जाने पर यहाँ डॉक्टर्स ने जश्न मनाया। स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर और वालेंटियर्स इस जश्न में शामिल थे। महावीर ट्रस्ट द्वारा रीगल तिराहे पर विशेष आयोजन कर दीपावली से पहले दीपावली जैसा माहौल बनाया गया। जबकि, इंदौर अभी दूसरे डोज के लक्ष्य से 12 लाख दूर है। इंदौर वैक्सीन के दूसरे डोज के लिहाज से 57 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर चुका है और अब महज 43 प्रतिशत टीकाकरण कर इंदौर देश का पहला ऐसा शहर बन सकता है जहां टीकाकरण पूरा हो गया हो।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 4.48.17 PM
गुरुवार को इंदौर के रीगल तिराहे पर वैक्सीन के लक्ष्य के पूरा होने के जश्न के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिले के टीकाकरण अधिकारी और महावीर ट्रस्ट से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई और दीपक जलाए गए। जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता (Dr Tarun Gupta) ने बताया कि देश मे 100 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड उपलब्धि है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ बीएस सैत्या (Dr BL Satiya) ने बताया कि लोगों में आई जागरूकता के चलते 100 करोड़ के वैक्सीन का टारगेट हासिल किया गया, जो ख़ुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इंदौर हमेशा टॉप पर रहा है, फिर वो सफाई में हो या वैक्सीनेशन की बात हो। उन्होंने इंदौर में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के लिए महावीर ट्रस्ट, एनजीओ और जन प्रतिनिधियों का आभार माना। उन्होंने दावा किया कि इंदौर का सेकंड डोज का टारगेट (28 लाख) बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने इस अवसर पर कहा कि देश का टारगेट पूरा होने महावीर ट्रस्ट के कोविड टीकाकरण केंद्र पर जश्न मनाया गया। जश्न के दौरान पटाखे फोड़े गए, दीपक जलाएं गए और म्यूजिक के साथ डांस करके सेलिब्रेशन किया गया।