100 Crore Vaccination: टीकाकरण की Century ,10 महीने में दिया गया एक अरब को टीके की डोज

1171

Nai Delhi : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के खिलाफ भारत ने गुरुवार को बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। देश में कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccination) की डोज का आंकड़ा 1 अरब (100 Crore Vaccination) के पार निकल गया। सर्वाधिक वैक्‍सीन डोज देने वाले पांच राज्य हैं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। करीब 75% वयस्कों को टीके की एक खुराक लग चुकी है! जबकि, 31% आबादी को दोनों खुराक लग गई।

भारत की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नीति आयोग के सदस्य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ वीके पॉल ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई। 100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लेना देश के लिए गर्व की बात है। देश के 75% से अधिक युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, लेकिन 25% युवा अभी भी वैक्सीन से बचे हैं। जिन लोगों ने पहली डोज नहीं लगवाई, उन तक पहुंचने के प्रयास किए जाने चाहिए।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। लेकिन, भारत ने बहुत कम समय में टीकाकरण का रिकॉर्ड बना दिया। Covid-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के तहत दी गई डोज की संख्या 100 करोड़ से आगे निकल गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतिहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की।

मांडविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश वैक्सीन शतक बना लिया। इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।