100 People Died: शादी से लौट रहे थे लोग, अचानक हुआ हादसा और पानी में नाव डूबने से 100 लोगों की मौत

1492

शादी से लौट रहे थे लोग, अचानक हुआ हादसा और पानी में नाव डूबने से 100 लोगों की मौत

100 से ज्यादा लोग नाव के जरिए शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक ओवलोडिंग के चलते नाव पलट गई. इस हादसे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने अन्य लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद कई शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, अन्य की खोजबीन जारी है.

images 6 1

अफ्रीकी देश उत्तरी नाइजीरिया में एक भीषण नाव हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस नाव हादसे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, उत्तरी नाइजीरिया के 100 लोग नाव के जरिए एक शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान नाव पलटने का ये हादसा हुआ.

नाइजर नदी में हुआ नाव हादसा
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ये नाव हादसा नाइजर नदी में हुआ है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 300 लोग सवार थे.  ये हादसा सोमवार को हुआ.

शादी में शामिल हुए मेहमान नाइजर नदी को पार करने के लिए इगबोती गांव से नाव में सवार हुए थे. कपाड़ा में भारी बारिश के चलते सड़कों पर बाढ़ आ गई थी. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान ही बारिश होने लगी थी. जिसके चलते लोगों ने नाव से वापस जाने का फैसला किया.

नाव पर सवार थे 300 से ज्यादा लोग
नाव पर करीब 300 लोग सवार थे, जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल थे. उन्होंने कहा कि हादसा सोमवार की सुबह तीन से चार के बीच हुआ. उन्होंने बताया कि पानी में एक पेड़ के तने से नाव टकरा कर पलट गई. उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी के हिसाब से केवल 53 लोगों को ही बचाया जा सका है.

लुकपाड़ा ने इस हादसे को बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि उन्होंने इस हादसे में अपने चार पड़ोसिों को खो दिया है. सीएनएन के अनुसार, क्वारा के पुलिस प्रवक्ता अजायी ओकासनमी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच करने के लिए एक टीम लगा दी गई है.