106 वर्षीय बैजनाथ कुन्देर ने किया मतदान

441

106 वर्षीय बैजनाथ कुन्देर ने किया मतदान

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा सीधी के विधानसभा क्षेत्र सीधी में वार्ड क्रमांक 9 के बूथ नम्बर 238 में 106 वर्षीय बैजनाथ कुन्देर ने आज मतदान किया।

यह बूथ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदिया दक्षिण टोला गोपालदास का उत्तरी भाग में बनाया गया था जहां बैजनाथ कुन्देर वोट डालने गए थे।