11 Days of Fasting and Penance : महज 10 वर्ष की उम्र में मास्टर पर्व ने 11 उपवास की तपस्या पूर्ण की!

531

11 Days of Fasting and Penance : महज 10 वर्ष की उम्र में मास्टर पर्व ने 11 उपवास की तपस्या पूर्ण की!

 

 

Ratlam : आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजीमसा एवं मुनिमंडल तथा पुण्य पुंज साध्वीश्री पुण्यशीलाजी व साध्वी मंडल के यहां गुरु समर्पण वर्षावास में त्याग-तपस्याओं का जबर्दस्त दौर चल रहा हैं। संयमी आत्माओं की प्रेरणा से मास्टर पर्व मूणत ने 11 उपवास की तपस्या पूर्ण की। बता दें कि पर्व ने यह तपस्या पहली मर्तबा की हैं। आपको यह भी बता दें कि नन्हीं सी उम्र के पर्व द्वारा इतनी कम उम्र में जैन धर्म के 11 उपवास की तपस्या करना असाधारण कार्य हैं। इससे स्पष्ट प्रतीत होता हैं कि उक्त बालक में कहीं न कहीं परिवार के संस्कारों एवं प्रेरणा की झलक नजर आती हैं।

उक्त तपस्वी बालक वर्षावास हेतु राजस्थान के कोटा शहर में विराजित रत्नपुरी गौरव पूज्य श्री अमृतमुनिजीमसा व रतलाम में वर्षावास हेतु विराजित पूज्या महासती श्री करूणा‌श्रीजीमसा के सांसारिक पोते एवं जैन सोशल ग्रुप यूथ के पूर्व सचिव सौरभ शिल्पा मूणत के सुपुत्र है। बालक पर्व की तपस्या के हाल जानने श्री धर्मदास जैन श्री संघ व संघ की समस्त संस्थाओं ने खूब खूब अनुमोदना की!