चुनाव डयूटी में अनुपस्थित रहे 11 कर्मचारी निलंबित

 

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे लगी डयूटी से अनुपस्थित रहे कई कर्मचारियों-शिक्षकों पर एक ही दिन में निलंबन की गाज गिरी है। इसमें 9 शिक्षक व 2 अन्य विभागों के कर्मचारी है। इन सभी के निलंबन के आदेश 30 जून को जारी किए गए है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कई कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी। इनमें शिक्षक और अन्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। जो कर्मचारी चुनाव डयूटी के दौरान अनुपस्थित रहे। रिटर्निग आफिसर की अनुशंसा पर उन्हें तत्काल निलंबित किया गया है।

निलंबित कर्मचारियों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पतीराम गौतम, उत्कृष्ट विद्यालय उमावि रामा के शिक्षक धनसिंह भूरिया, प्रा.वि.सुरडिया मे पदस्थ सहायक शिक्षक बाबुलाल परमार. सहाय शिक्षक शक्तिसिंह डामर कन्या प्रावि बावडी, रतिलाल पांचाल सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि.छायन, भारतसिंह भूरिया सहायक शिक्षक शाप्रावि डुंगलापानी, अमरसिंह सिंगाड सहायक अध्यापक प्रावि छायन, पीरसिंह वसुनिया सहायक अध्यापक प्रावि बुचाडुंगरी, विजय कनेश सहायक अध्यापक शाप्रावि डोडवा फलिया , धनसिंह मकवाना सहायक अध्यापक शाप्रावि झेरीपाडा और अजीत डोडियार स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग थांदला निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित रहे है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि 1 जुलाई को होने वाले मतदान के एक दिन पूर्व 30 जून को इन कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचना था। लेकिन यह सभी कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

Author profile
WhatsApp Image 2022 04 12 at 8.32.00 PM
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!