11 FIR’s on First Day : नए कानून के तहत इंदौर में पहले दिन 11 FIR दर्ज, एक गिरफ्तार!

जानिए, किस थाने में कितनी FIR दर्ज हुई! 

342

11 FIR’s on First Day : नए कानून के तहत इंदौर में पहले दिन 11 FIR दर्ज, एक गिरफ्तार!

Indore : पुलिस कमिश्नर क्षेत्र में नए आपराधिक कानून-2023 के तहत विजय नगर थाने में पहली एफआईआर दर्ज की गई। सोमवार को नए कानून में रात 9 बजे तक विभिन्न थानों में कुल 11 एफआईआर विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध कर एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। प्रथम रिपोर्ट दर्ज होने पर थाने पर फरियादी काे प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

पहली जुलाई से पूरे देश में नए आपराधिक कानून- 2023 लागू किया गया है। इंदौर नगरीय पुलिस भी इन कानून के क्रियान्वयन को सफल रूप से करें व इनमें दक्ष हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमित सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस गत कई दिनों से इस संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

इसके तहत 1 जुलाई के रात के 12 बजकर 10 मिनिट पर थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक फरियादी के साथ मारपीट व गाली गलौज की रिपोर्ट पर, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने विजय नगर थाने में नए आपराधिक कानून-2023 के तहत, प्रथम एफआईआर पंजीबद्ध की। साथ ही 1 जुलाई रात 12 बजे से लागू हुए नए कानून के तहत 9 बजे तक नगरीय इंदौर के विभिन्न थानों-विजय नगर में 2, लसूड़िया में 1, खजराना में 1, बाणगंगा में 3, हीरा नगर में 1, छत्रीपुरा में 1, भंवरकुआं में 1 तथा थाना चंदन नगर में 1 इस प्रकार कुल 11 एफआईआर विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध की गई। एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।