11 IRS Officers Promoted: CIT और निदेशक IT में फेरबदल; 9 को अतिरिक्त प्रभार मिला

449

11 IRS Officers Promoted: CIT और निदेशक IT में फेरबदल; 9 को अतिरिक्त प्रभार मिला

 

नई दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा के 11 अधिकारियों को पदोन्नत कर आयकर आयुक्त और आयकर निदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है । कुल नौ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

 

इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

गोविंद सिंघल को सीआईटी (अपील), यूनिट-16, दिल्ली के पद पर पदोन्नत किया गया है।

लखनऊ के सीआईटी (ओएसडी) अभय कुमार ठाकुर को अहमदाबाद में सीआईटी (अपील) यूनिट-5 के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अमिताभ कुमार सिन्हा , सीआईटी (अपील) यूनिट-18, दिल्ली को सीआईटी (अपील) यूनिट-1, रांची के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

प्रखर विपलव गुप्ता , सीआईटी (अपील) यूनिट-1, आगरा को सीआईटी (अपील) यूनिट-1, बिलासपुर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

दिल्ली की सीआईटी (ओएसडी) गार्गी शर्मा गोयल को सीबीडीटी, दिल्ली का सीआईटी (ओएसडी) पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आशीष चंद्र मोहंती , सीआईटी (अपील) यूनिट-1, करनाल को सीआईटी (अपील) यूनिट-1, कटक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अमित जैन , एडीजी (व्यय बजट), सीबीडीटी, दिल्ली को सीआईटी (अपील) यूनिट-18 के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

दिल्ली की सीआईटी (ओएसडी) अनिमा बरनवाल को दिल्ली-3 में सीआईटी (डीआरपी-1) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मुंबई के सीआईटी (ओएसडी) आशीष के हेलीवाल को सीआईटी (डीआरपी-2), मुंबई-2 के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

जाधव शुक्राचार्य कृपाचार्य , सीआईटी (ओएसडी), दिल्ली को सीआईटी (डीआरएक्स (आईटीएटी)-4) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

एनजी जोसेफ गंगटे , सीआईटी (डीआर) (आईटीएटी)-4, दिल्ली को सीआईटी (अपील) यूनिट-31, दिल्ली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

*आयकर आयुक्त/आयकर निदेशक के ग्रेड में अतिरिक्त प्रभार की व्यवस्था*

जीवन लाल लाविडिया को सीआईटी (अपील) यूनिट-7, हैदराबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एम नर्मदा को सीआईटी (डीआर) (आईटीएटी)-2, हैदराबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अनिमा बरनवाल को सीआईटी (डीआरपी-2), दिल्ली-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अभय कुमार ठाकुर को सीआईटी (अपील) यूनिट-10, अहमदाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आरएन सिद्धप्पाजी को सीआईटी (अपील) यूनिट-1 बेलगाम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आर इलावरासी को सीआईटी (अपील) यूनिट-5, बेंगलुरु का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्री नंदिनी दास को सीआईटी (डीआर) (आईटीएटी)-1 बेंगलुरु का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रजत कुमार कुरील को सीआईटी (अपील) यूनिट-1, करनाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अरुण कुमार यादव को सीआईटी (अपील) यूनिट-1, आगरा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।