11 Lacs Farmers To Be Benifited: MP में 11 लाख किसानों से 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं की होगी खरीदी!

CM डॉ. यादव से FCI के अधिकारियों ने भेंट की,CM ने कहा - उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

1109

11 Lacs Farmers To Be Benifited: MP में 11 लाख किसानों से 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं की होगी खरीदी!

 

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आगामी माहों में प्रदेश में लगभग 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाना है, जिससे लगभग 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इसके लिये भारतीय खाद्य निगम, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से समन्वय कर उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वैस्ट जोन) श्री दलजीत सिंह तथा महाप्रबंधक श्री विशेष गढ़पाले से समत्व भवन में सौजन्य भेंट के दौरान यह बात कही।

IMG 20240221 WA0036

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ, नमी मापक यंत्र, बारदाना सहित अन्य आवश्यक उपकरण की उपलब्धता और किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा मध्यप्रदेश से अतिशेष गेहूं का परिदान लेकर कमी वाले राज्यों को भेजने की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।