रतलाम का 11 सदस्यीय दल 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हुआ रवाना!

203

रतलाम का 11 सदस्यीय दल 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हुआ रवाना!

Ratlam : भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ का 11 सदस्यीय दल बुधवार प्रातः 10 बजे 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता हेतु उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुआ। दल में जिले के 9 स्काउट, 1 दल नेता तथा रतलाम से संपूर्ण उज्जैन संभाग का नेतृत्व कर रहें जिला संगठन आयुक्त रमेश बारिया सम्मिलित हैं। जंबूरी पूर्वाभ्यास के लिए 19 से 21 नवंबर तक मक्सी (जिला शाजापुर) में उज्जैन संभाग का संयुक्त शिविर आयोजित होगा, जहां संभाग के सभी दल एकत्रित होकर आवश्यक तैयारियां एवं प्रशिक्षण पूर्ण करेंगे। इसके बाद संपूर्ण संभाग का दल एक साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगा। दल को शुभकामनाए और हरी झंडी जिला शिक्षा अधिकारी एवं कमिश्नर स्काउट अनिता सागर, राष्ट्रीय बुलबुल कमिश्नर एवं राज्य गाइड कमिश्नर डॉ. सुलोचना शर्मा ने दिखाकर रवाना किया।

IMG 20251119 WA0025

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी, जिला रोवर आयुक्त गोपाल जोशी, जिला मुख्यालय आयुक्त सुभाष कुमावत, बिरमावल प्राचार्य अरविंद गुप्ता, स्काउट कक्ष ओआईसी कैलाशचंद्र व्यास, शिक्षक कैलाश मकवाना, महेंद्र मेघवाल, अनिता शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहें।

IMG 20251119 WA0024

*अधिकारियों के शुभकामना संदेश एवं उद्बोधन:* 

जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने कहा कि जंबूरी जीवन में सीखने का एक अद्भुत अवसर है, जहां अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क का उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने दल के सभी स्काउट्स को जिले का गौरव बढ़ाने एवं अधिकतम गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।राज्य गाइड कमिश्नर डॉ. सुलोचना शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय जंबूरी बच्चों के व्यक्तित्व विकास,आत्मविश्वास और स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उज्जैन संभाग का दल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगा। जिला मुख्यालय आयुक्त सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जंबूरी केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों-सेवा, साहस और सामाजिक उत्तरदायित्व को गहराई से समझने का अवसर है। उन्होंने दल को सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन और सहयोग की भावना के साथ सहभागिता करने की प्रेरणा दी। अभिभावकों की बड़ी संख्या बच्चों को स्टेशन पर छोड़ने पहुंची और बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। अंत में जिला दल नेता रमेशचन्द्र राठौर ने सभी अधिकारियों, अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया!