

हनुमानजी प्रकोटतस्व पर 1,11,111 हनुमान चालीसा पाठ, लोगों में दिखा खासा उत्साह!
Ratlam : मध्य प्रदेश का रतलाम शहर जो सोना सेव और साड़ी के क्षेत्र में विख्यात है अब रतलाम का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा हैं।आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहर के पोलो ग्राउंड स्थित नेहरू स्टेडियम में सेवावीर कल्याण समिति द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया था।
आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था इस धार्मिक आयोजन में महिला, पुरुष, बच्चे सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की और पूरे जोश और भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया ऐसे में शहर का माहौल पूरी तरह से धर्ममय हो गया था और श्रद्धालुओं में हनुमान जी के प्रति असीम आस्था और भक्ति का संचार देखने को मिला था।
सेवावीर कल्याण समिति द्वारा यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया गया है उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हनुमान जयंती पर समिति ने 51,000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया था। इस बार का लक्ष्य न केवल संख्या में बड़ा बल्कि यह समाज को एक नई ऊर्जा और धार्मिक चेतना से भरने का प्रयास भी रहा हैं। इस बार की संख्या उससे भी दोगुनी रहीं, जिससे आयोजन को और अधिक ऐतिहासिक बना दिया शीध्र ही इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होगा।