12 IPS Officers Will Go On Centre Deputation: एक दर्जन IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

883
DPC For IPS Promotion:

12 IPS Officers Will Go On Centre Deputation: एक दर्जन IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 12 IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने अफसरों के नाम केंद्र सरकार के अधीन विभागों में तैनाती के लिए भेजे हैं।

इन अफसरों में SP से लेकर DG स्तर तक के अधिकारी शामिल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अफसरों के नाम है: 1990 बैच के संदीप सालुंके और अंजू गुप्ता, वर्ष 1993 बैच के जकी अहमद और सुनील कुमार गुप्ता, वर्ष 1994 बैच के एलवी एंटनी देवकुमार,1995 बैच के रवि जोसेफ लोक्कू,1997 बैच के भजन राम मीणा, 2003 बैच के राजेश मोदक डी राव, 2010 बैच के सत्येंद्र कुमार, 2012 बैच की सुजाता सिंह, 2014 बैच के डॉ मीनाक्षी कात्यायन और 2016 बैच के बोत्रे रोहन प्रमोद शामिल है।