129 th Foundation Day of PNB celebration : पंजाब नेशनल बैंक का 129 वां स्थापना दिवस मना

774

129 th Foundation Day of PNB celebration : पंजाब नेशनल बैंक का 129 वां स्थापना दिवस मना

Ratlam : पंजाब नेशनल बैंक का एक सौ उंतीसवा स्थापना दिवस बैंक की धानमंडी शाखा में उत्साह उल्लास से मनाया गया। इस मौक़े पर बैंक परिसर की आकर्षक साज-सज्जा की गई | बैंक के प्रदीप श्रीमाल ने बताया कि समस्त स्टाफ ने बैंक में आए वरिष्ठ एवं प्रमुख ग्राहकों का स्वागत कर केक काटा।

WhatsApp Image 2023 04 12 at 11.21.45 PM 1

इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक महेश शर्मा एवं प्रबंधक रक्षित कटारिया आदि मौजूद रहें।