

12th Exam Time Table:माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12 वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12 वीं कक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया है। जिसके अनुसार मंगलवार 25 फरवरी हिन्दी विषय का पेपर, शुक्रवार 28 फरवरी को अंग्रेजी, शनिवार 1 मार्च को उर्दू एवं मराठी, मंगलवार 4 मार्च को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं एनिमल हस्बैण्डरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास के पेपर रहेंगे।
बुधवार 5 मार्च को बायोटेक्नॉलोजी, गायन वादन, तबला पखावज, गुरुवार 6 मार्च को ड्राइंग एंड डिजाइन, शुक्रवार 7 मार्च भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन, एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, शनिवार 8 मार्च बायोलॉजी, सोमवार 10 मार्च को मनोविज्ञान, मंगलवार 11 मार्च को इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिस, बुधवार 12 मार्च को संस्कृत, सोमवार 17 मार्च को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली. आफ साईंस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, गुरुवार 20 मार्च को समाजशास्त्र, शुक्रवार 21 मार्च को NSQF (National Skills Qualifications Frame Work), शारीरिक शिक्षा, शनिवार 22 मार्च को कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, सोमवार 24 मार्च को राजनीति शास्त्र, मंगलवार 25 मार्च को गणित का पेपर रहेगा।
प्रत्येक पेपर में समय सुबह 9:00 से 12:00 तक रहेगा।