13 BJP Candidates Final : बीजेपी ने 13 महापौर उम्मीदवार घोषित किए

इंदौर, ग्वालियर और रतलाम को लेकर अभी पेंच फंसा

1189
Pachmarhi
Election

Bhopal : बीजेपी ने 16 में से 13 नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इंदौर, ग्वालियर और रतलाम पर अभी भी पेंच फंसा होने से नामों की घोषणा को रोका गया है।

WhatsApp Image 2022 06 14 at 1.55.24 PM

घोषित किए गए 13 उम्मीदवार हैं- मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी,, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल।