14 IPS Empanelled for DG Rank: MP से भी एक वरिष्ठ IPS शामिल

937

14 IPS Empanelled for DG Rank: MP से भी एक वरिष्ठ IPS शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों को डायरेक्टर जनरल रैंक के लिए एंपेनल्ड किया है।
इनमें से 10 अधिकारी डायरेक्टर जनरल और चार अधिकारी डायरेक्टर जनरल इक्विवेलेंट के लिए एंपेनल्ड किए गए हैं।
भारतीय पुलिस सेवा में मध्यप्रदेश के डर के 1991 बैच के IPS अधिकारी आलोक रंजन भी अब DG रैंक के लिए केंद्र में एंपेनल्ड हो गए हैं।

अन्य अधिकारी हैं: मोहम्मद अकील, अमृत मोहन प्रसाद, जीपी सिंह,प्रवीण वशिष्ठ, आर ए चंद्रशेखर, सुनील आचार्य, आलोक शर्मा, पीयूष आनंद और विवेक गोगिया।

इसी प्रकार DG इक्विवेलेंट के लिए जिन चार अधिकारियों को एंपेनल्ड किया गया है, वे है: बी राधिका, प्रताप रेड्डी, धर्मचंद जैन और रश्मि रंजन स्वैन।