DGP समेत 14 IPS अफसर अगले साल होंगे सेवानिवृत्त

413

DGP समेत 14 IPS अफसर अगले साल होंगे सेवानिवृत्त

भोपाल
मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, प्रदेश के परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा समेत चौदह आईपीएस अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अगले साल 2024 में सेवानिवृत्त होंने वाले आईपीएस अधिकारियों में 1987 बैच से लेकर 2006 बैच तक के अफसर शामिल है।

वर्ष 2024 में सबसे पहलीे 31 जनवरी को मनीष कथूरिया सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके बाद राजेश चावला 29 फरवरी को , पुरुषोत्तम शर्मा30 अप्रैल को , बीबी शर्मा तीस अप्रैल को , अनुराधा शंकर31 मई को , , डॉ अशोक अवस्थी 30 जून को , आरआरएस परिहार30 जून को, संजय कुमार झा31 जुलाई को , सुषमा सिंह31 अगस्त को, राजेश गुप्ता30 सितंबर को, अनिल कुमार गुप्ता30 सितंबर को, आरके हिंगणकर31 अक्टूबर को , सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को और सबसे अंत में महेन्द्र सिंह सिकरवार 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।