14 Pakistanis Caught with 602 Cr Drugs : गुजरात में 602 करोड़ की 86 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी पकड़ाए!

NCB और गुजरात ATS की संयुक्त कार्यवाही में सफलता मिली!

787

14 Pakistanis Caught with 602 Cr Drugs : गुजरात में 602 करोड़ की 86 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी पकड़ाए!

Gandhinagar : खुफिया सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया और गुजरात एटीएस ऑपरेशन चला रहा था। इस कार्रवाई के बाद दोनों एजेंसियों ने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी। दोनों टीमों ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री बॉर्डर लाइन के पास लगभग 86 किलोग्राम ड्रग्स के साथ कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। पिछले कुछ दिनों से खुफिया सूचना के आधार पर एजेंसियां ऑपरेशन चला रही थी, जिसके बाद अब एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 14 पाकिस्तानी नागरिकों को 86 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा।

ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी पकड़ाए

इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि गुजरात एटीएस और एनसीबी की ओर से समुद्र में रात भर किए गए ऑपरेशन में वेस्ट अरेबियन सी में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इस नाव में 14 पाकिस्तानी क्रू मेंबर सवार थे, उनके पास से 86 किलो ड्रग्स पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मार्च में भी 6 को पकड़ा था

इससे पहले मार्च महीने में भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया था। 12 मार्च को बताया गया था कि दोनों टीमों ने ड्रग्स के 60 पैकेट ले जा रही एक नाव को जब्त कर लिया था और जहाज पर सवार 6 पाकिस्तानियों को पकड़ लिया था।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था।