14 Years Rigorous Imprisonment: डोडा चुरा का परिवहन करने वाले आरोपियों को 14 साल की कड़ी सजा

_डेढ़ डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना_ 

606

14 Years Rigorous Imprisonment: डोडा चुरा का परिवहन करने वाले आरोपियों को 14 साल की कड़ी सजा

रतलाम: कंटेनर में फ्रीज और वाशिंग मशीन तथा अन्य सामान की आड़ में अवैध रूप से डोडा चुरा लेकर उसे कहीं पहुंचाने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों को न्यायालय रुपेश शर्मा,विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने 14 वर्ष की सजा सुनाते हुए डेढ़ डेढ़ लाख रुपए जुर्माना लगाया।

 

मामले की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक एन.डी.पी.एस.एक्ट शिव मनावरे ने बताया कि 19.नवम्बर.2017 को थाना औद्योगिक क्षेत्र पर पदस्थ उप निरीक्षक बी.के.दुबे द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भीमाखेडी चौराहे के ओवर ब्रिज हाईवे पर पंहुचकर नाकें बंदी की तो कुछ समय पश्चात जावरा की तरफ से कंटेनर ट्रक क्रमांक पी बी 10 एफ वी 7175 आता हुआ दिखाई दिया,जिसे घेरा बंदी कर स्टापर लगाकर रोका तथा कंटेनर चालक से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम देशराज तथा पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरुप्रीत सिंह बताया,पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसके अंदर फ्रिज व वाशिंग मशीनों के बिच छिपाकर रखे गए 40 प्लास्टिक के भरे गए कट्टे मिलें,जिन्हें खोलकर चैक करते 34 कट्टों में डोडा चुरा पाउडर व 06 कट्टों में डोडा चुरा छिलका भरा मिला।

मौके पर ही 34 कट्टों में भरे डोडा चुरा पाउडर का तौल किया तो उनका वजन 08 क्विंटल 33 किलोग्राम तथा 06 कट्टों में भरे डोडा चुरा छिलके का वजन 01 क्विंटल 20 किलोग्राम निकला।

 

जप्त सभी 40 कट्टों का वजन 09 क्विंटल 53 किलोग्राम पाया गया।जिसे मौके पर ही कंटेनर ट्रक के जप्त कर दोनों आरोपी देशराज पिता जयमल सिंह,उम्र 43 वर्ष,निवासी सुभाष नगर, सुतराना जिला पटियाला पंजाब

गुरुप्रीत सिंह पिता सुचा सिंह,उम्र 30 वर्ष,निवासी दुताल जिला पटियाला,पंजाब को गिरफ्तार कर जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र आरोपियों के विरुद्ध विशेष न्यायालय में 14.मई.2018 को प्रस्तुत किया गया।

विशेष न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में अभियोजन साक्ष्य को प्रमाणित पाते हुए,आरोपी देशराज एवं गुरुप्रीत सिंह को दोषि करार देते हुए सजा सुनाई।प्रकरण में शासन की और से पैरवी विशेष लोक अभियोजक शिव मनावरे जावरा जिला रतलाम द्वारा की गई।