144 Seater Game Plan : देश की 144 सीटों पर BJP की नजर, इन्हें जीतने की रणनीति बनाई   

मोदी सरकार के मंत्री 144 लोकसभा क्षेत्रों में तीन दिनों तक प्रवास करेंगे 

1033
144 Seater Game Plan

144 Seater Game Plan : देश की 144 सीटों पर BJP की नजर, इन्हें जीतने की रणनीति बनाई 

New Delhi :144 Seater Game Plan ; Prime Minister Narendra Modi के कार्यकाल को 8 साल होने पर बीजेपी ने देशभर में माहौल बनाने की प्लानिंग की है। इसके साथ ही 2024 का लोकसभा चुनाव लगातार तीसरी बार जीतने की रणनीति भी बनाई गई। इसमें मंत्रियों को 144 ऐसी लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई, जिन पर 2019 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। ये 144 लोकसभा की वो सीटें हैं, जिन पर बीजेपी को 2019 में कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था या जिन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मोदी सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई। योजना के मुताबिक इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के मंत्री तीन दिनों तक प्रवास करके, बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। प्रवास के बाद सभी केंद्रीय मंत्री अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट पार्टी संगठन को सौंपेंगे। बीजेपी ने इसे ‘लोकसभा प्रवास योजना’ (Loksabha Prawas Yojna) नाम दिया है। अगले लोकसभा चुनाव में इन 144 सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाते हुए यह तय किया गया है कि मोदी सरकार के तमाम मंत्री इन लोकसभा क्षेत्रों में तीन दिनों का प्रवास करेंगे।

144 Seater Game Plan

आम जनता तक उपलब्धियों का बखान होगा
इन लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री वहां जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे। मोदी के मंत्री इन लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास के दौरान सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के साथ समाज के अलग-अलग तबकों के मतदाताओं के साथ भी संपर्क और संवाद स्थापित करेंगे। प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। इन्हे नए मतदाताओं के साथ भी खास तौर पर संपर्क स्थापित करने को कहा गया है।

वोटरों का डाटा बैंक बनाया जाएगा
इन 144 लोक सभा सीटों पर बीजेपी का जनाधार बढ़ाने और मंत्रियों के प्रवास के कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए पार्टी ने इन लोक सभा क्षेत्रों में आने वाली सभी विधानसभा सीटों (Legislative assembly seats) का राजनीतिक गणित, जातीय स्थिति, महिला, युवा, गरीब और लाभार्थियों की संख्या का पूरा डाटा बैंक बनाने का भी फैसला किया है।

चुनाव तक ये अभियान चलेगा
बैठक में इस योजना को पूरा रोडमैप तैयार किया गया। लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय मंत्री अगले महीने से इन 144 लोक सभा क्षेत्रों में प्रवास करना शुरू करेंगे। पार्टी का यह अभियान 2024 के लोकसभा चुनाव होने तक चलेगा। इसके लिए पार्टी ने त्रि-स्तरीय समिति के गठन का भी फैसला किया है। केंद्रीय स्तर की पहली समिति में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल किया जाएगा, जो लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास को लेकर प्रदेश स्तरीय टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम बनाएगी और उसकी सफलता पर भी निगरानी रखेगी।

प्रवास योजना के लिए 12 टीमों का गठन
सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर भी इसी तरह की समिति का गठन किया जाएगा और तीसरे स्तर की समिति क्लस्टर स्तर की होगी। प्रत्येक स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था भी बनाई जाएगी। इन सभी 144 लोकसभा सीटों पर अलग से लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और सोशल मीडिया जैसी 12 विभिन्न टीमों का भी गठन किया जाएगा

किन 6 घरों से संपर्क किया जाए, वो भी तय
बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेताओं को कम से कम 6 घरों में व्यक्तिगत तौर पर संपर्क स्थापित करने को भी कहा है। इन 6 घरों में से 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं के होने चाहिए। 2 घर पार्टी की विचारधारा को पसंद करने वाले शुभचिंतक परिवारों के और 2 घर विरोधी दल के कार्यकर्ताओं के होना जरूरी है।

Sibal Quits Congress : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, SP की मदद से राज्यसभा में जाएंगे!