
संबल योजना में जिले के 146 श्रमिक परिवार लाभान्वित – 3 करोड़ 5 लाख की अनुग्रह सहायता राशि मुख्यमंत्री ने अंतरित की
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना प्रदेश के अंतर्गत 7 हजार 953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया ।
इस अवसर पर मंदसौर जिले के कुल 146 श्रमिक परिवारों को 3 करोड़ 5 लाख की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई।
मंदसौर में जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष, में हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री रामप्रताप सिंह पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , श्री शुभम पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर , जिला श्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागीय कर्मचारी एवं संबल योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन एवं संवाद वर्चुअल माध्यम से देखा और सुना।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने उपस्थित श्रमिक हितग्राहियों से संवाद किया और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी ।





